अमरावती

गुणवत्तापूर्ण, दर्जेदार व विहित अवधि में काम पूर्ण करें ः यशोमती ठाकूर

जि.प. अध्यक्ष के निवास की इमारत का भूमिपूजन

अमरावती/दि.28-स्थानीय जिला परिषद अध्यक्षों के निवास स्थान की इमारत का भूमिपूजन महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के हाथों आज किया गया. गुणवत्तापूर्ण, दर्जेदार व विहित समय पर काम पूरा करने के निर्देश इस समय पालकमंत्री ने दिए.
इस समय विधायक बलवंत वानखडे, जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, जि.प. सभापति सुरेश निमकर, बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, पूजा आमले, गिरीश कराले, जयंत देशमुख, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, कार्यकारी अभियंता विजय वाठ आदि उपस्थित थे.
इस काम के लिए 2 करोड़ 53 लाख रुपए प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. काम पूर्ण करने लिए दो वर्ष का समय दिया गया है. करीबन 1 हजार 820 चौ. मी. क्षेत्रफल के प्लॉट में बनाए जाने वाली इमारत में तलमंजिल 549 चौ. मी. एवं पहले माले का क्षेत्रफल 424 चौ. मी होगा.

Related Articles

Back to top button