अमरावतीमहाराष्ट्र

पानी टैक्स पर लगाए ब्याज को पूरी तरह से स्थगित करें

शिवसेना उबाठा ने मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.27-नगरपरिषद मोर्शी की लापरवाही के कारण गरीब जनता को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. जनता को दिए गए पानीपट्टी बिल पर लगाया गया अनाप-शनाप ब्याज पूरी तरह माफ किया जाए, इस मांग को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष की ओर से नगरपरिषद मोर्शी के मुख्याधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में कहा गया कि, मोर्शी के नागरिकों को पानी टैक्स पर जो ब्याज लगाया जा रहा हे, इसके लिए नगरसेवक जिम्मेदार है. उनके कार्यक्रम में उन्होंने अगर बढोतरी ब्याज का विरोध किया होता तो आज मोर्शीवासियों को इस बढोतरी ब्याज का सामना करना नहीं पडता. नप की लापरवाही के कारण जनता को सुचारू जलापूर्ति नहीं हो रही. तथा नई पाइप लाइन डालने पर भी घर तक पानीं नहीं पहुंच रहा. ग्राहकों को हर महिने बिल देना नगर परिषद का काम है. लेकिन बिल देने में विलंब के कारण ब्याज बढ रहा है, और इसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड हरा है. नागरिकों को नल कनेक्शन काटने की धमकी देकर वसुली की जा रही है. गरीब ग्राहक पूरा बिल एकसाथ भरने न भरते हुए किश्तों में भरने की व्यवस्था की जाए. बिल पर लगाया गया ब्याज संबंधित अधिकारियों से वसूल करें और ग्राहकों को न्याय देने की मांग मोर्शी शिवसेना शहर प्रमुख ओंकार काले ने की. उक्त मांग पर जल्द ही कार्रवाई की जाए, अन्यथा शिवसेना मोर्शी शहर की ओ से तीव्र आंदोलन किया जाए, यह चेतावनी ज्ञापन में दी गई. इस समय उपजिलाप्रमुख प्रफुल भोजने, तहसील प्रमुख दत्ता ढोमणे, उपशहर प्रमुख ओंकार जोल्हे, पूर्व शहर प्रमुख घनश्याम सिंगरवाडे, संदीप भोयर, उमेश इखे, नरेश ढोले, उपशहर प्रमुख मोर्शी, चंद्रशेखर सावरकर, महादेव नरवरे, मयूर पेठे, प्रशांत ढोले, प्रशांत कोठेकर, रमेश सोलंके, गजानन खोरगडे, रुपराव विरुलकर, निलेश चिखले, जितेंद्र श्रीनाथ, मनोहर बारमासे आदि शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button