श्रीक्षेत्र चांगापुर रास्ते का अधूरा काम पूर्ण किया जाए
चांगापुर परिसर निवासियों की मांग
* 22 जनवरी से किया जाएगा तीव्र आंदोलन
अमरावती/ दि. 20 – श्रीक्षेत्र चांगापुर हनुमान मंदिर की ओर जानेवाले रास्ते का काम पिछले एक साल से किया जा रहा है. चांगापुर मुख्य प्रवेशद्बार से मंदिर की ओर जानवाले रास्ते का काम मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत ठेकेदार एस.एल. मालानी मूर्तिजापुर को दिया गया था. काम की शुरुआत 16 मार्च 2021 से की गई थी. पिछले एक साल से शुुरु रास्ते का काम अब तक भी पूरा नहीं किया गया. जिसकी वजह से मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले भाविकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. दो तीन दिनों में एक दुर्घटना यहां होती ही रहती है. अभी कुछ दिनों पूर्व एक 10 वर्षीय बच्चे का वाहन के टायर से उडने वाले पत्थर से सर फुट गया. इस रास्ते से चलना भी दुर्भर हो चुका है.
चांगापुर के 80 फीसदी लोग रोजाना अपने उदर निर्वाह के लिए इस रास्ते से अमरावती शहर की ओर आते है जिसमें वे अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते है. इस रास्ते को लेकर जि.प. प्रशासन, जिले की पालकमंत्री, जिले की सांसद को भी निवेदन दिया गया. किंतु किसे ने भी दखल नहीं ली. तत्काल इस रास्ते का काम पूर्ण किया जाए अन्यथा 22 जनवरी से चांगापुर के मुख्य द्बार पर आंदोलन किए जाने का इशारा चांगापुर परिसर के रहनेवाले नागरिकों ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दिया.
इन नागरिकों में संतोष व्यास, जगदीश दुधे, उमेश गवई, ऋषिकेश राठी, एड. विक्रांत दुधे, राहुल दुधे, राहुल कांडलकर, धनराज शर्मा, उध्दव खानंदे, दिगंबर पुंडेकर, सुभाष कुकडे, संतोष माकोडे, विजय गावंडे, विपिन खवले, शारदा अग्रवाल, प्रभा शर्मा, जयश्री ममर्दे, उज्जवला घोडे, रंजना कांडलकर, सचिन दहिकर, विक्की खंडारे पंकज पुनसे, बबलू पुनसे, अक्षय मगरधे, उज्जवल वैद्य, हर्षल खानंदे, राहुल पवार, आनंद भाटी, विक्की गवली, संतोष अप्पा, ओम प्रजापति, सोनू भास्कर, तुलसीदास जाभुंलकर, प्रज्जवल दहिकर, आकाश डोंगरे, आशीष बेलसरे, राज मालवीय, सागर बेलसरे, सागर राउत, सूरज पाटिल, कमलेशभाऊ , रविंद्र साहु, प्रज्जवल गावंडे का समावेश है.