अमरावती

जन आधार उपक्रम का समापन

प्रशांत दलवी की संकल्पना को मिला बेहतर प्रतिसाद

प्रतिनिधि/दि.२३
अमरावती-लॉकडाउन के दौर में अधिकांश नागरिकों पर बेरोजगारी की गाज गिरी है. जिसे देखते हुए शिवसेना शाखा की ओर से जरुरतमंद लोगों के लिए जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण केंद्र चेतन कालोनी में किया गया था. इसके अलावा शिवसेना जिलाप्रमुख सुनील खराटे, कृषि उपज बाजार समिती के उपसभापति नाना नागमोते, ओमकार रणगिरे, श्याम देशमुख, ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, वंसतराव बोरखेडे, पार्षद प्रदीप बाजड, अनिल नंदनवार, प्रदीप बडनेरे, प्रशांत वानखेडे, प्रवीण मोकारी, रवि जवादे की उपस्थिति में रोजाना जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. प्रशांत दलवी की संकल्पना से चैतन्य कालोनी प्रभाग नंबर १० बेनोडा में यह उपक्रम चलाया गया. रोजाना १०० से १५० जरुरतमंद महिला व पुरुषों ने इस उपक्रम का लाभ लिया. समापन कार्यक्रम पर मेघावी छात्र शंशाक राजेश बहाले पाटिल का सत्कार किया गया. वहीं इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशांत दलवी, विजय घोंगडे, गजाननराव वैद्य, दिपकराव ठाकरे, अनंतराव लकडे, शिवाजी राजे निंबालकर, राजेश वानखडे, लक्ष्मीकांत सालवे, प्रवीण मोपारी, रवी जोमादे, प्रणीत काले, यश दिवाले, आनंद राणे, आशीष श्रीखडे, विजय कुकडे, एड. प्रवीण देवले, महेश जैस्वाल, संजय विंचुरकर, राजु काले, अजय बोंडे, यश इंगोले, नागेश भैसे, स्वप्रील काले, बालासाहेब काले, क्रिष्णा दलवी आदि लोगों ने उपक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button