अमरावतीमहाराष्ट्र

पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय में ग्रीष्म शिविर का समापन

विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण

* विविध वस्तुओं की लगाई गई प्रदर्शनी
मोर्शी/दि.24-विद्यार्थियों के सुप्त कला गुणों को तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिलने के लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था. इस आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला क्रीडा व संस्कार शिविर में विद्यार्थियों को विविध कलागुणों का प्रशिक्षण दिया गया. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य निलकंठराव यावलकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वरुड व्यापारी संघ के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,मोर्शी डॉग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक सुभेदार गणेश वैद्य,तारेश देशमुख,प्रविण सावरकर,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मुंगसे, मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख उपस्थित थे. इस आठ दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तकला, ड्राइंग, पोस्टर,फ्लॉवर पॉट,रंगोली, कृत्रिम फुल आदि विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी. प्रदर्शनी का मान्यवरों के हाथों उद्घाटन किया गया. इस शिविर में तज्ञ मार्गदर्शक के रूप में छात्रों को प्रशिक्षण देने पर क्रीडा प्रशिक्षक नितेश अंबाडकर,डान्स कोरिओग्राफर अनुष्का पवार,योगा प्रशिक्षक ऋतुजा मालोदे,संगणक प्रशिक्षक चोपडे,व्यक्तिमत्त्व विकास रुपेश नारिंगे,रंगोली व हस्तकला प्रशिक्षक दुर्गा पाठक,शुभंगीनी हेडाऊ,ऋतुजा मांडले,वर्षा बावनकर,तथा चित्रकला प्रशिक्षक समीर श्रीराव का स्कूल की ओर से सत्कार किया गया. प्रथम तीन उत्कृष्ट शिविरार्थियों को शाला निरीक्षक निलकंठ यावले की ओर से पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन सागर श्रीराव ने किया. प्रस्तावना वर्षा बावनकर ने रखी. आभार किरण वरूडकर ने माना.
शिविर को सफल बनाने के लिए सुनील नागले सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button