अमरावती
शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया की कार्रवाई पूरी की जाए
विभागीय आयुक्त ने जारी किए दिए निर्देश

* शिक्षकों में उत्साह का वातावर
अमरावती/ दि.31– जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकों के जिला अंतर्गत तबादलों के लिए ग्रामविकास विभाग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तबादलों की जानकारी अपडेट किए जाने की सूचना दी है. जिसकी वजह से शिक्षकों में उत्साह का वातावरण है. तबादलों के संदर्भ में मुख्य सचिव व्दारा आदेश जारी किए गए.
तबादले ऑनलाइन करने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने की सूचना दी गई है. पिछले दो सालों से कोरोना की पार्श्वभूमि पर प्राथमिक शिक्षकों के जिला अंतर्गत तबादले प्रलंबित है. इस साल ऑनलाइन तौर पर तबादले ककरने का निर्णय लिया कया था. जिसमें विभागीय आयुक्त व्दारा पत्र निकालकर जिप सीईओ को निर्देश जारी किए गए है.