अमरावतीमहाराष्ट्र

रेडियो जॉकी के प्रशिक्षण का समापन

अमरावती/दि.17-रेडियो एमगिरी में 6 अगस्त से रेडियो जॉकी प्रशिक्षण की शुरूआत हुई थी. यह प्रशिक्षण 6 अगस्त से 13 अगस्त तक था. इसमें 12 उत्साही प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. जिसमें रेडियो में कैरियर करने की दृष्टि से आवश्यक कौशल्य सिखाए गये.
इसके साथ ही प्रशिक्षण मेंं व्हाईस मॉडयूलेशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, इंटरव्यू टेकनिक, ऑडियो एडिटिंग, रेडियो उपकरण हैंडलिंग और भविष्य में रोजगार संदर्भ में क्या अवसर है. इस संबंध में मार्गदर्शन तथा इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षनार्थियों का इंटरव्यू आयोजित करना, श्रोताओं को निवेश रखने की क्षमता, नवीनतम ट्रेड, संगीत, कॉल अथवा संदेश द्बारा श्रोतााओं से संवाद सहित विविध कौशल्य सीखने को मिले. इस प्रशिक्षनार्थियों को प्रशिक्षण देने के काम रेडियो एमगिरी के साउंड रेकॉर्डिस्ट सुहास इंगले, आर. जे. वैशाली जोगे, आर. जे नीलकमल आखुड तथा ट्रांसमिशन ऑपरेटर लखन राउत ने किया.

Related Articles

Back to top button