अमरावती

सुपर स्पेशालिटी में ब्रेन ट्यूमर की जटिल शस्त्रक्रिया यशस्वी

डॉक्टर्स ने किया आठ घंटे का ऑपरेशन

* वर्धा की महिला को राहत
अमरावती/दि. 23– स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में ब्रेन ट्यूमर की जटिल शस्त्रक्रिया यशस्वी की गई. रुग्ण पांडूर्णा जि. वर्धा की 65 वर्षीय महिला है. शस्त्रक्रिया 8 घंटे चली. गांठ 3 सेमी बाय 3 सेमी की रही. यह शस्त्रक्रिया बहुत कठिन और जटिल थी. न्यूरोसर्जरी में जटिल शस्त्रक्रिया रहने के साथ अमरावती में इतना बडा ऑपरेशन पहली बार हुआ. मरीज की हालत अब ठीक है.
विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरूप गांधी, डॉ. अभिजीत बेले, डॉ. अमोल ढगे, डॉ. योगेश सावदेकर, बधीरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ.नंदिनी देशपांडे,अधिसेविका चंदा खोडके के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर दिपाली देशमुख, तेजल बोंडगे, विजय गवई, संजय शिंदे,अभिजीत उदयकर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button