सुपर स्पेशालिटी में ब्रेन ट्यूमर की जटिल शस्त्रक्रिया यशस्वी
55 साल की महिला को राहत
अमरावती/दि.11– विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी में ब्रेन ट्यूमर की जटिल शस्त्रक्रिया यशस्वी होने की जानकारी देते हुए अस्पताल सूत्रों ने बताया कि, शिराला निवासी 55 वर्ष की महिला मरीज को थोडी राहत मिली है. ट्यूमर के कारण महिला को दिखाई देना कम हो गया था. उसके विविध टेस्ट किये जाने पर ब्रेन ट्यूमर का पता चला. चिकित्सकों ने सरकारी योजना का लाभ देते हुए लगभग निशुल्क शस्त्रक्रिया संपन्न की.
* 5 सेमी का ट्यूमर
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि, महिला मरीज गत 6 माह से यह भुगत रही थी. उसे दिखाई देना कम हो गया था. यह ऑपरेशन मेंदू के मध्यभाग में पिंटूटरी नाम की ग्रंथी का ट्यूमर का करना पडा. यह ट्यूमर लगभग पांच सेंटीमीटर का था. विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीज की सभी जांच पश्चात शस्त्रक्रिया का निर्णय किया. इस ट्यूमर से सिर के मज्जातंतू पर दबाव आता है और इसके कारण दृष्टि कमजोर हो जाती है. खून की आपूर्ति करने वाली धमनी और मज्जतंतू के बीच ट्यूमर हो गया था. शस्त्रक्रिया काफी जटिल थी.
* इन चिकित्सकों ने किया ऑपरेशन
वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में कैंसर तज्ञ डॉ. अंकुश वानखडे, डॉ. अमोल ढगे, डॉ. बधिरिकरन तज्ञ डॉ. राखी वानखडे, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख, आर.एम.ओ. डॉ. माधव ढोपरे, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, अधिसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम आदि का शस्त्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान रहा. अस्पताल सूत्रों ने दावा किया कि, अब मरीज की स्थिति बेहतर है. अस्पताल में अपनी तरह का यह पहला ऑपरेशन रहने की जानकारी भी डॉ. अमोल नरोटे ने दी.