अमरावतीमहाराष्ट्र

कागजात की जटिल शर्तें, कई किसान पीएम योजना से वंचित.

किसानों में छाई नाराजगी

चांदूर रेल्वे/दि.17-प्रकृति की मार झेल रहे, या फिर सोयाबीन फसल को मिल रहे कम दामों से जूझ रहे किसानों पर पीएम किसान योजना के लिए भरे गए फॉर्म में कागजातों की कमी के कारण कैंसल होने के चलते स्थानीय किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. तहसील के कई किसानों के पीएम योजना का अभी तक लाभ नहीं मिला वही कई किसानों के फॉर्म कागजातों की पूर्तता न होने से कैंसल किए गए. प्रशासन द्वारा किसानों के हितों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है. जिसमें से पीएम किसान योजना,के साथ किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत पीएम किसान योजना अंतर्गत 20 सितंबर 2024 तक 2679 फॉर्म किसानों दारा तालुका कृषी अधिकारी चांदुर रेलवे को प्राप्त हुए. जिसमें से 2060 किसानो के फॉर्म का कागजात की पूर्तता न होने कारण कॅन्सल किये गये. बचे 619 किसानों के फॉर्म ही आगे के प्रक्रिया के लिए मान्य किए गए. वहीं 3 महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाया. तहसील के किसान योजना के पैसे की जानकारी लेने के लिए अपना रोजगार छोड़ तहसील कृषी अधिकारी के ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं, वही किसान सम्मान निधि का डाटा स्थानीय तहसील कृषी अधिकारी के ऑफिस में मौजूद न होने की बात यहां के अधिकारी द्वारा कहीं जा रही है.

Back to top button