सुपर में सिर व गर्दन की जटिल शस्त्रक्रिया सफल
खारतलेगांव के युवक को राहत
* डॉ. ढगे, डॉ. गांधी, डॉ. बेले के प्रयास
अमरावती/ दि.17 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल सुपर स्पेशालिटी में हाल ही में खारतलेगांव के 39 वर्षीय युवक पर सिर तथा गर्दन की सीवीजे शस्त्रक्रिया सफल की गई. यह जटिल ऑपरेशन न्यूरोसर्जन डॉ. अमोल ढगे, डॉ. स्वरूप गांधी, डॉ. अभिजीत बेले, डॉ. योगेश सावदेकर ने किया. रूग्ण की स्थिति अब ठीक है. ऑपरेशन न किए जाने पर उसे लकवा होने की आशंका थी. उसी प्रकार सांस लेने में भी तकलीफ होने के साथ मस्तिष्क को रक्त आपूर्ति करनेवाली नस के आहत होने की आशंका थी.
यह ऑपरेशन विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में उपरोक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया. ऑपरेशन में बधीरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख, अधिसेविका माला सुरपाम के मार्गदर्शन में सिस्टर ज्योति काले, अभिजीत निचत, मनीषा रामटेके, जीवन जाधव, अभिजीत उदयकर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.