सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसरयुक्त ट्यूमर की जटिल सर्जरी सफल
अमरावती/दि.28- स्थानीय डिविजनल रेफरल सर्विस हॉस्पिटल (सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) अमरावती में गर्दन की सूक्ष्म नाड़ी में कैंसरयुक्त ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई. उक्त मरीज धारणी जिला अमरावती का 28 वर्षीय पुरुष है. सर्जरी दूरबीन के माध्यम से की गई और 5 से 6 घंटे तक चली. सर्जरी बहुत कठिन और जटिल थी और दुर्लभ थी. इंटामेडुलरी एस्ट्रोसाइटोमा भी गर्दन की महीन नली के बीच में एक ट्यूमर था, इसलिए सर्जरी करना बहुत मुश्किल और जटिल था. यह ट्यूमर मस्तिष्क से गर्दन तक गर्दन की नसों में था.
यह रोग बहुत कम लोगों में पाया जाता है. यदि समय पर सर्जरी नहीं की गई तो रोगी जीवन भर के लिए विकलांग हो सकता है, साथ ही सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है और उस व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है. विशेषज्ञ तुरंत सर्जरी करने का फैसला किया और मरीज की जान बचा ली. सर्जरी के बाद मरीज की हालत अच्छी है। यह सर्जरी महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क की गई।विभागीय रेफरल सेवा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे एवं विशेष कार्य अधिकारी डाॅ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. अमोल ढगे, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले के मार्गदर्शन में डॉ. दीपाली देशमुख, अधिसेविका, चंदा खोडके, माला सुरपम, प्रभारी बहन दीपाली देशमुख, मनीषा रामटेके, विजय गवई, जीवन जाधव, अभिजीत उदयकर आदि ने सर्जरी में महत्वपूर्ण योगदान दिया.