अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सार्कोमा कैन्सर की जटिल शस्त्रक्रिया सफल

अमरावती/दि.23– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में छाती हड्डियों के सार्कोमा कैन्सर की शस्त्रक्रिया सफल रुप से पूर्ण की गई. संबंधित मरीज 30 वर्षीय महिला है और वह मेलघाट की रहनेवाली है. यह शस्त्रक्रिया सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में पहली बार की गई है.
संबंधित महिला की शस्त्रक्रिया के पूर्व किमोथेरपी भी की गई थी. साथ ही मरीज को शस्त्रक्रिया के लिए निजी अस्पताल में बडी रकम अदा करने कहा गया था. यह शस्त्रक्रिया सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ योजना के तहत निशुल्क की गई. 7 वी पसली के इविंग सार्कोमा नामक दुर्लभ कैन्सर की शस्त्रक्रिया कर उसे निकाला गया और मरीज की सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के तज्ञ डॉक्टरों ने जान बचाई. इस तरह की शस्त्रक्रिया इसके पूर्व मुंबई-नागपुर में ही होती थी. लेकिन अब इस तरह की शस्त्रक्रिया निशुल्क सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में की जा रही है. यह शस्त्रक्रिया अमरावती के सुपर स्पेशालिटी के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में कैन्सर तज्ञ डॉ. रोहित मुंधडा, डॉ. भूषण जाजू, डॉ. अमित बागडिया, डॉ. प्रितेश पडगव्हाणकर, डॉ. तरडेजा, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. राखी वानखडे, डॉ. देऊलकर, आरएमओ डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. माधवी कासदेकर, महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ योजना की डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे, अधिसेविका चंदा खोडके व माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर संगीता आष्टेकर, कविता बेरड, प्रियंका गायकवाड, वैष्णवी मरकडे, शालिनी कावडे, कशीष दामले, चैताली कालन, संतोषी चव्हाण, जीवन जाधव, जीवन तेलमोरे, भरत गावंडे, लक्ष्मण वालूकर, नेहा वासनिक आदि का शस्त्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button