अमरावती

अनु. जमाति के कर्मचारियों को निवृत्ति वेतन देने पर लिया जाएगा निर्णय

उपमुख्यमंत्री फडणवीस का आश्वासन

सांसद बोंडे की मध्यस्थता से ऑफ्रोह का आमरण अनशन का समापन
अमरावती-दि.6 अनुसूचित जमाति के जिन कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र अवैध ठहराये गए, इसलिए जिन लोगों को अधिसंख्य पद पर वर्गीकृत किया गया, इनमें से अनेक लोग एस.टी. के बिंदु पर नहीं है, यह बात ध्यान में लाये जाने के कारण उन्हें अधिसंख्य पद पर वर्ग कर अनुसूचित जमाति के (एसटी) की जगह रिक्त नहीं होती, जिसके चलते जो लोग अनुसूचित जमाति के बिंदू नामावली पर नहीं थे, ऐसे लोगों का निवृत्ति वेतन देने हेतु विचार किया जाएगा क्या? इस बारे में हम विधि व न्याय विभाग द्वारा पड़ताल कर देखेंगे, और ऐसा यदि करना संभव हो तो व सुप्रीम कोर्ट की यदि कोई दिक्कत न हो तो उन लोगों का अलग विचार कर जो कर्मचारी फिलहाल जिस बिंदू पर है, उसमें उन्हें समाविष्ट किया जा सकेगा व इससे अनेक लोग बाहर आयेंगे, ऐसा विश्वास उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ऑर्गनाइजेशन फॉर राईट्स ऑफ ह्युमन (ऑफ्रोह) की ओर से अधिसंख्य कर्मचारियों के हक हेतु संपूर्ण महाराष्ट्रभर में शुरु आमरण अनशन समाप्त करने के लिए नागपुर के संविधान चौक में शुरु आमरण अनशन को भेंट देकर व्यक्त किया.
नागपुर सहित राज्यव्यापी अनशन पीछे लेने की विनती उपमुख्यमंत्री द्वारा किए जाने से अमरावती सहित 28 जिले में शुरु यह राज्यव्यापी आमरण अनशन सांसद डॉ. अनिल बोंडे की उपस्थिति में पीछे लिये जाने की जानकारी अमरावती ऑफ्रोह के राज्य मार्गदर्शक व सेवानिवृत्त सह संचालक डॉ. दीपक केदार व राज्य कोषाध्यक्ष मनीष पंचगाम ने दी.अमरावती में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 14 कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी व उनका परिवार अनशन पर बैठे थे. वहीं संपूर्ण महाराष्ट्रभर में 300 के अधिक कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे थे.
अनशन की सफलतार्थ अमरावती जिलाध्यक्ष यशवंत वरुडकर, राज्य सदस्या नीता सोमवंशी, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ढोलवाडे, श्याम तिक्कास, प्रमोद सोनकुसले, डॉ. प्रमोद पाटणकर ने परिश्रम किया. इस आंदोलन का सफल समापन हो, इसके लिए विधायक रवि राणा, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा किसान सेल के अध्यक्ष राऊत ने अनशन स्थल को भेंट दी थी.
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नागपुर स्थित निवासस्थान पर हुई ऑफ्रोह के राज्याध्यक्ष शिवानंद सहारकर, कानून सलाहगार व सदस्य अनिल ढोले, उपाध्यक्ष देवराम नंदनवार, मनोज जूनोनकर, महिला आघाड़ी अध्यक्षा अनघा वैद्य, नागपुर जिलाध्यक्ष दामोदर खडगी के साथ व नागपुर के विधायक विकास कुंभारे, विधायक परिणय फुके, विधायक प्रवीण दटके की उपस्थिति में हुई चर्चा में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने यह आश्वासन दिया.
इस समय ऑफ्रोह के नागपुर जिला उपाध्यक्षा मधु पराड, प्रकाश निमजे, नरेन्द्र निमजे, अनुराग बोकडे व असंख्य कर्मचारियों के समक्ष दिये गए आश्वासन से संपूर्ण महाराष्ट्रभर में शुरु आमरण अनशन आंदोलन को पूर्णविराम मिला है. इस बाबत सभी तकनीकी बातों की पड़ताल कर व प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण कर शासनादेश निर्गमित होंगे, ऐसा विश्वास भी ऑफ्रोह के राज्य प्रसिद्धी प्रमुख गजेन्द्र पौनीकर ने इस समय व्यक्त किया. पश्चात दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अनशन स्थल को भेंट देकर अनशनकर्ता ऑफ्रोह के राज्याध्यक्ष शिवानंद सहारकर व महिला आघाड़ी की राज्य कार्यकारिणी सदस्य कलावती डोमकुंडवार को निंबू पानी देकर अनशन का समापन किये जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button