अमरावती

9 वर्षीय बालिका के हृदय की जटिल शल्यक्रिया सफल

सुपर स्पेशालिटी के डॉक्टरों की सफलता

अमरावती/दि.26- स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में दर्यापुर निवासी 9 वर्षीय बालिका के हृदय की शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की गई. इस बालिका के हृदय में जन्म से 18 एमएम का छिद्र था. ऐसी परिस्थिति में ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है. परंतु एएसडी डिवाइस से पैर की नसों में से सर्जरी की जाती है. इस पीडित बालिका के पैरों की नसों में से शल्यक्रिया कर हृदय का छेद बंद कर दिया गया. लगभग एक घंटे तक चली यह शल्यक्रिया सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल की पहली शल्यक्रिया है, जो जोखिम भरी थी. सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्याधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण सोनवने, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. ऋषिकेश नागरलकर, इंसेटिविस डॉ. स्वप्निल रुद्रकार, डॉ. भाविक चांगोले, डॉ. उज्वला मोहोड, डॉ. माधव ढोकरे, डॉ. हिवसे, डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. इनामदार आदि अन्य विशेषज्ञों ने इस शल्यक्रिया को सफलता से अंजाम दिया. इस शल्यक्रिया के सफलता हेतु इंचार्ज सिस्टर दुर्गा घोडिले, प्रतीक इरखडे, वैभव भुरे, राखी डेहरणकर, राजश्री छापाणी, विरेश कुकडे, चैताली छापानी, इसीजी विभाग की सीमा शिरभाते आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button