अमरावती

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में अवयव दान दिन मनाया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ –स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में विश्व अवयव दान दिन विगत 13 अगस्त को मनाया गया. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. टी.बी. भिलावेकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में अस्पताल के नेफरोलॉजिस्ट डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. प्रणित काकडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रास्ताविक में अस्पताल के सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजू डांगे ने अवयव दिन का महत्व विशद किया. संचालन व आभार प्रदर्शन अस्पताल के वैद्यकीय सामाजिक अधीक्षक सतीश वडनेरकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ. सोनाली चौधरी, डॉ. मंगेश मेंढे, समुपदेशक शीतल बोंडे,औषध निर्माण अधिकारी सतीश देशमुख ने परिश्रम किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थी, मरीज व मरीज के रिश्तेदार उपस्थित थे.

Back to top button