सोनाली रोडे बनी मुंबई के उच्च शिक्षा विभाग की सहसंचालक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – हाल ही में महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालकों की नियुक्ति की गई, जिनमें अमरावती की बेटी डॉ. सोनाली रोडे की नियुक्ति किये जाने पर उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग मुंबई में अपना पद ग्रहण किया. पश्चात पहली बार उनके अमरावती आगमन पर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई व्दारा उनका सत्कार किया गया.
डॉ.रोडे की शालेय शिक्षा होलीक्रॉस मराठी स्कूल में व उच्च शिक्षा विदर्भ महाविद्यालय अमरावती में होने के साथ ही शासकीय सेवा में 2001 से अंग्रेजी विषय की प्राध्यापक के रुप में मुंबई में नौकरी की. पश्चात अमरावती व बाद में कोल्हापुर में संचालक के रुप में कार्य किया. वे आचार्य पदवी की मार्गदर्शिका होकर मार्गदर्शक में कुल 7 संशोधक विद्यार्थियों ने आचार्य की पदवीं प्राप्त की है तो कुल 13 विद्यार्थियों ने एम फिल किया है. उनके अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय 35 शोध निबंध प्रकाशित हुए है. वहीं उन्हें 5 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है. उनके सत्कार अवसर पर डॉ. विशाल रोडे, हर्षवर्धन रोडे, एड. मनिष सिरसाट,समीधा रोडे,सारिका रोडे,किरण धात्री आदि उपस्थित थे.