प्रतिनिधि/ दि.१५
अमरावती – अकोली रोड स्थित कंपोस्ट डीपो में शहर के फिडर से बिजली आपूर्ति करने के काम को १४वें वित्त आयोग स्वच्छता निधि से कल शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक को मंजूरी दी गई. ब्राईट इलेक्ट्रीकल्स वर्क्स इस ठेकेदार के १७.७१ प्रतिशत कम रहने वाले २५ लाख ९८ हजार ४९९ रुपए के इस काम को स्थायी समिति ने मंजूरी दी. इसके अलावा शहर में शुरु कई कामों को मंजूरी और कई कामों को पेंडिंग रखा गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ दिनों से स्थायी समिति की सभा नहीं हुई थी. कल शुक्रवार की सुबह ४ बजे स्वर्गीय सुदाम काका देशमुख सभागृह में आयोजित इस सभा में मनपा क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन, आहार आपूर्ति करने वाले संत गाडगे बाबा अभिनव सेवा सहकारी संस्था का सबसे कम दर में रहने वाली आरो वॉटर २० लीटर कैन हिस्सेदारी कर २१ रुपए इसी तरह १५४ प्रति व्यक्ति रहने वाली दर देने वाले ठेकेदार को मंजूरी दी गई.किसी तरह अमरावती मनपा में दैनिक काम के लिए पोकलैंड, जेसीबी ट्रेक्टर व ट्राली किराये पर लेने की दर में प्रशांस की ओर से रहने वाले विषय की संपूर्ण जानकारी देकर प्रलंबित रखने को कहा है. जोन क्रमांक १ में कच्ची खुदाई, इसी तरह पाइप की आपूर्ति करने, जोन क्रमांक १ में विभिन्न जगह मुरुम डालने, आये हुए प्रशासन के विषय को स्थायी समिति ने अगली सभा में संपूर्ण जानकारी के साथ प्रस्तूत रखने को कहा. इस समय सभापति राधा कुरिल, विजय वानखडे, प्रकाश बनसोड, राजेश साहू, प्रदीप हिवसे, धिरज हिवसे, भारत चौधरी, अनिता राज, श्रीमती ढोके, सुनीता भेले, सलीम बेग इन सदस्यों के चार मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल, मुख्यालय के उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, टैक्स मुल्यांकन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, उद्यान अधिक्षक मुकुंद राउत, मुख्य लेखापाल प्रेमदास राठोड, मुख्य लेखाधिकारी राम चव्हाण, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, ससनर अधिक्षक आशिष उईके, नगर सचिव मदन तांबेकर, प्रकाश विभाग के अधिक्षक श्यामकांत टोकरे आदि उपस्थित थे.