अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

अशरफपुरा में कम्पाउंड वॉल का झगडा

दो गुट भिडे, दो गंभीर

* अमरावती रेफर
अचलपुर/दि.24- अशरफपुरा बिसु चौक के ऑल हबीब फंक्शन हॉल की सुरक्षा दीवार को लेकर आज दोपहर यहां एक ही समाज के दो गुटो में जबरदस्त झगडा हो गया. झगडे में चाकू, छूरे, पाइप चल गए. जिससे दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए हैं. दोनों को जिला सामान्य अस्पताल लाया गया. उपरांत निजी अस्पताल रेफर किए जाने की खबर है. उनमें शेख मुजीबुर रहमान (45), शेख हमीद शेख मजीद (24) का समावेश है. वारदात का पता चलते ही थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पुलिस दल का बडा बंदोबस्त तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार ऑल हबीब फंक्शन हॉल शेख मुजीबुर रहमान का है. हॉल के पीछे की तरफ आरोपियों का घर है. आज मामूली बात पर उनका शेख मुजीबुर से विवाद हो गया. बात बढ गई. दोनों गुटों में जोरदार मारपीट हुई. शिकायत के अनुसार आरोपियों की संख्या 6-7 रही. उनमें एक महिला भी होने की जानकारी पुलिस को दी गई. चाकू और पाइप से हमला कर शेख मुजीबुर, शेख हमीद और शेख कादीर को घायल कर दिया गया. मुजीबुर और हमीद को लहूलुहान हालत में अचलपुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉ. कांबले और सुदामे ने प्रथम उपचार कर अमरावती सीविल अस्पताल रेफर किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानेदार बेलखेडे के साथ दुय्यम थानेदार मोरे, डीबी स्क्वॉड के पिंटू बावनेर मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने तगडा बंदोबस्त लगाया है. वारदात के बाद एरिया में खलबली मची.

Back to top button