अमरावतीमहाराष्ट्र

अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी संकलित मूल्यांकन परीक्षा

कक्षा 3 री से 8 वीं के विद्यार्थी होंगे प्रविष्ठ

अमरावती/दि.29– राज्य में कक्षा 3 रीं से 8 वीं के विद्यार्थियों की संकलित मूल्यांकन परीक्षा-2 का आयोजन आगामी 4 से 6 अप्रैल दौरान किया गया है. इसके पूर्व यह परीक्षा 2 से 4 अप्रैल दौरान आयोजित की थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा की तिथि में बदल किया गया है, ऐसा राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद की ओर से सूचित किया गया.

राज्य के शालेय शिक्षा विभाग के माध्यम से संकलित मूल्यांकन परीक्षा-2 तथा पांचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है. संकलित मूल्यांकन परीक्षा के अंतर्गत सरकारी, निजी अनुदानित और स्थानीय स्वराज्य संस्था के स्कूलों के 3 री से 8 वीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है. इन सभी विद्यार्थियों की प्रथम भाषा, गणित व अंग्रेजी इस विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए राज्यस्तर से प्रश्नपत्रिका, उत्तर पत्रिका और उत्तरसूची उपलब्ध की जाएगी.

* यह है टाइम टेबल

प्रथम भाषा (सभी माध्यम) 4 अप्रैल
तीसरी व चौथी (सुबह 8 से 9.30)
गणित (सभी माध्यम) 5 अप्रैल
पांचवी और छटवीं
(सुबह 8 से 9.45)
अंग्रेजी 6 अप्रैल
सातवीं और आठवीं
(सुबह 8 से 10)

* शिक्षा विभाग की सूचना
कक्षा 3, 4, 6 और 7 वीं कक्षा के प्रथम भाषा, गणित व अंग्रेजी विषय छोडकर अन्य विषयों की संकलित मूल्यांकन परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रिका शिक्षकों को स्वयं तैयार करना है. तारिख और विषय छोडकर परीक्षा के समय तक स्थानीय जरूरत नुसार बदल किया जा सकता है. 5 वीं व 8 वीं की परीक्षा के लिए शिक्षकों ने स्वयं शालेय स्तर पर प्रश्नपत्रिका तैयार करना है. राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट पर दी गए नमुने के मुताबिक प्रश्नपत्रिका तैयार करना है. पांचवी व आठवी की वार्षिक परीक्ष के लिए राज्यस्तर से प्रश्नपत्रिका उपलब्ध करवाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button