अमरावतीमहाराष्ट्र

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने घर में लगाई फांसी

अमरावती/दि.06– राजापेठ थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में शनिवार दोपहर कम्पयूटर ऑपरेटर ने घर के सीलिंग फैन से लटक कर फांसी लगा ली. उसका नाम सतीश पुंडलिकराव बनसोड (39) है. उसके भाई गजानन ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके अनुसार सतीश बनसोड की पत्नी नूतन उससे अलग रहती है. सतीश ने गजानन के बाहर गांव जाने पर घर में फांसी लगा ली. गजानन को यह जानकारी सतीश के मित्र ने दी. घर आकर देखा तो छत के पंखे का वायर टूटा पडा था. सतीश नीचे गिरा पडा था.

Back to top button