कम्प्यूटर ऑपरेटर बेमियादी हडताल पर चार महिने से नहीं मिला है वेतन
प्रतिनिधि/दि.१५
अमरावती– बीते चार महिने से वेतन नहीं मिलने पर जिले के ६१२ कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने आज से बेमियाद हडताल आरंभ क
ी है. यहां बता दे कि, जिले के ग्रामपंचायतों में कम्पयूटर संचालक के रुप में कार्यरत ऑपरेटरों को बीते चार माह से वेतन नहीं मिल पाया है. जिसके चलते इन सभी पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. कोरोना महामारी के दौर में भी कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सरकार की नियमावली के तहत कामकाज किया जा रहा है. ईमानदारी से काम करने पर भी नियमित रुप से और समय पर मानधन नहीं दिया जा रहा है. कम्प्यूटर ऑपरेटर नियमित रुप से अपना काम करने के लिए तैयार है लेकिन समय पर मानधन नहीं मिलने से उनकी परेशानियां बढ गई है. हालात यह है कि चार महिने का मानधन अटके रहने से उन पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इसलिए अब कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बकाया वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन शुुरु किया है. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य कम्पयूटर परिचालक संगठन के राजेश कोयरे, आकाश राठोड की मौजूदगी में जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.