अमरावती

आईसीटी योजना के संगणक शिक्षकों को पूर्ववत करे समावित

संगणक आई.सी.टी. शिक्षक संघ ने की जिलाधिकारी व शिक्षणाधिकारी से मांग

अमरावती/दि.30– राज्य में केंद्र पुरस्कृत आईसीटी योजना अंतर्गत 8 हजार माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के लिए कम्प्युटर लैब की स्थापना की गयी है. इन लैबों में कम्प्युटर सिखाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ती दुबारा करने की मांग संगणक आई.सी.टी. शिक्षक संघ की ओर से की गयी.

गुरुवार को संगठन की ओर से निवासी जिलाधिकारी व माध्यमिक शिक्षणाधिकारी को सौंपे निवेदन के माध्यम से कहा गया कि राज्य सरकार के केंद्र पुरस्कृत आई.सी.टी. योजना के अंतर्गत 8 हजार माध्यमिक शालाओं में कम्प्युटर लैब मे बच्चों को कम्प्युटर का ज्ञान देने के लिए शिक्षकों व निर्देशकों की नियुक्ती की गयी थी. इन 8 हजार शिक्षकों का5 वर्ष का कार्यकाल पुरा होने के बाद से उन्हें कार्य से मुक्त किया गया है. किंतु अब माध्यमिक शालाओं में दोबारा कम्प्युटर लैब की शुरुवात की गयी है. कार्यकाल पुरा होने के पश्चात बेरोजगार हुए कम्प्युटर शिक्षकों को दोबारा कार्य में समायोजित करने की मांग संगठन व्दारा सौंपे गए निवेदन में की गयी. निवेदन देते समय मो. साजीद, शेख शब्बीर, मो. साजीद, सखाउल्ला रहेमान, अनीक अवनर, अनीस अहमद, सै.इरफान, संती मैडम, अब्दुल हमीद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button