अमरावतीमहाराष्ट्र

महादेव खोरी मनपा शाला को कम्प्यूटर प्रदान

आयडीबीआई बैंक का नाविन्यपूर्ण उपक्रम

अमरावती/दि.19– आयडीबीआई बैंक की स्थानीय ईकाई ने नाविन्यपूर्ण उपक्रम अपनाते हुए मनपा की महादेव खोरी शाला को कम्प्यूटर, कम्प्यूटर टेबल, साइड, ड्रम, कपाट, ग्रंथालय अलमारी और कुर्सियां आदि सामग्री प्रदान की. इस समय अध्यक्षता शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने की. बैंक के स्थानीय शाखा अधिकारी संदीप माकोडे, संतोष गांजले, अमित घाटे, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंदा जाधव प्रमुखता से उपस्थित थे.
प्रस्तावना मुख्याध्यापिका ज्योति बनसोड ने रखी. सहायक अध्यापिका निशा चव्हाण ने मान्यवरों का आभार व्यक्त किया. संचालन चित्रलेखा नन्नावरे ने किया. प्रज्ञा ढंगारे, मनीषा बदुकले, माला घोरमाडे, महेन्द्र खडसे, सचिन सराड आदि ने कार्यक्रम के लिए प्रयास किए. विद्यार्थियों का भविष्य समृध्द करने के लिए बैंक शाखा ने सीएसआर फंड से उपरोक्त सामग्री शालेय विद्यार्थियों हेतु सहर्ष प्रदान की. यह महापालिका की उच्च प्राथमिक अंग्रेजी शाला है.

Back to top button