अमरावतीमुख्य समाचार

संगणक केंद्र का उदघाटन व सत्कार समारोह संपन्न

अमरावती/दि.17– स्थानीय अपंग जीवन विकास संस्था द्वारा संचालित संत गाडगे महाराज विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के नवनिर्मित संगणक कक्ष का आज पूर्व पालकमंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख के हाथों समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस समारोह में महाराष्ट्र राज्य वक्त बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक डॉ. वजाहत मिर्जा का भी भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित थी.
इस अवसर पर अपंग जीवन विकास संस्था के अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर तथा संत गाडगे महाराज विद्यालय की मुख्याध्यापिका वसुंधरा बोरकर ने सभी उपस्थितों का भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही उन्हें संस्था द्वारा चलाये जानेवाले कामों की जानकारी दी.

Back to top button