पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की संकल्पना प्रशंसनीय
पुलिस आयुक्त की संकल्पना से साकारी गई पुस्तके विद्यार्थियों को वितरित
अमरावती/ दि. 1– एस.एल. हाईस्कूल में अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की संकल्पना से साकारी गई पुस्तके सराहनीय होने की विद्यार्थियों में चर्चा का विषय बन गया है. शाला में रवि भैसे, उमेश हरणे यह पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वाघसे के मार्गदर्शन में डॉ. आरती सिंह की संकल्पना से साकारी गई पुस्तके, सायबर अपराध से लडकियों को मुक्त करे, दशसुत्रे, निर्भया, सर्वधर्म समभाव पुस्तको का विद्यार्थियों को वितरण किया गया. इस पुस्तक का समाज को फायदा होगा व यह पुस्तके गांव में चर्चा का विषय बन गया है. समाज को पुस्तक से मार्गदर्शन मिलने का व सावधान रहने का इशारा मिल रहा है.
इस कार्य के लिए वलगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय वाघसे, शाला के मुख्याध्यापक आर.पी. मिलके ने आयुक्त डॉ. आरती सिंह का आभार व्यक्त किया. छात्राओं को जो उचित हो वह जानकारी मिले इसके लिए एस.एल हाईस्कूल के ग्रंथालय में भी पुस्तके रखी गई है.