सप्ताहभर से बारिश गायब होने पर किसानों की चिंता बढी
संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में अपेक्षा के अनुसार नहीं हुई बारिश
-
किसान बारिश की प्रतीक्षा में
अमरावती/दि.26 – मौसम विभाग व्दारा दिया गया अनुमान इस साल खरा उतरा और मानसून भी समय पर आया. किसानों ने मानसून के दस्तक देते ही उम्मीद के साथ बुआई भी शुरु कर दी. परंतु सप्ताहभर से अचानक बारिश गायब होने की वजह से किसानों की चिंता बढ गई.
संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में अपेक्षा के अनुसार बारिश नहीं हुई जिससे अधिकतर क्षेत्रों में बोए गए बीजों का अंकुरण नहीं हुआ. पहले ही किसान आर्थिक संकटों के दौर से गुजर रहे थे और अब अचानक बारिश गायब होने से किसानों की धडकने बढ गई है उम्मीद जताई जा रही है कि, बारिश जरुर होगी. जहां की जमीन नमी कम हुई है वहां सरंक्षित सिंचाई का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
जमीन की नमी कम हुई
जून के दूसरे सप्ताह में मानसून के आगमन के साथ आयी जबर्दस्त बारिश लगातार सप्ताहभर चली. जिसे देखते हुए किसानों ने बुआई की शुरुआत कर दी. लेकिन इसके बाद पिछले आठ-नौ दिनों से केवल छूट-पूट बारिश हो रही है. बीते पांच दिनों में संभाग में केवल 17.94 मिमी औसत से बारिश हुई है. 21 जून तक संभाग में 145.56 मिमी औसत बारिश हुई. 25 जून मेें यह औसत 163.5 मिमी तक पहुंचा है. सप्ताहभर के इस ड्राइ स्पेल से जमीन की नमी कम हुई है. जिसका वितरीत असर बीजों के अंकुरण पर हो रहा है.
संभाग में 45.6 फीसदी क्षेत्र में बुआई
कृषि विभाग व्दारा दी गई 25 जून की रिपोर्ट के अनुसार संभाग के पांच जिलों में औसत 32,285.81 हेक्टर की तुलना में 14,117.82 हेक्टर यानि 45.6 फीसदी क्षेत्र में प्रत्यक्ष बुआई हो चुकी है. वाशिम में बेहतर बारिश होने की वजह से सर्वाधिक 78.5 फीसदी बुआई हो चुकी है. उसी प्रकार यवतमाल जिले में 66.8 फीसदी, बुलढाणा में 37.5 फीसदी, अमरावती में 32.4 फीसदी तथा अकोला जिले में सबसे कम केवल 10.5 प्रतिशत ही बुआई की गई है.
बुआई को लेकर जल्दबाजी न करे किसान
बुआई को लेकर जल्दबाजी न करे किसान अभी अनेकों किसानों ने भी बुआई नहीं की है. बारिश तथा जमीन की नमी का अनुमान लगाकर ही बुआई करनी चाहिए. 10 जुलाई तक बुआई की अवधी है जिसमें किसानों को जल्दबाजी करने की आवश्यता नहीं है. जिन लोगों ने बुआई की है वे संरक्षित सिंचाई का इस्तेमाल करे.
– विजय चव्हाले, जिला कृषि अधिक्षक
संभाग में 163.5 मिमी औसत बारिश
संभाग में शुक्रवार 25 जून तक औसतन 163.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. हालांकि यह बारिश अनुमानित औसत 123 मिमी की तुलना में 132.9 प्रतिशत है. लेकिन इसमें अधिकतर बारिश जून के शुरुआती दिनों में हुई है. बीते सप्ताहभर से ड्राइ स्पेल चल रहा है संभाग में सर्वाधिक 231 मिमी बारिश यवतमाल जिले में हुई है. उसी प्रकार वाशिम जिले में 197.6 मिमी, अमरावती जिले में 163.1 मिमी, बुलढाणा में 120.9 मिमी तथा अकोला जिले में सबसे कम 62.6 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई है.
जिला निहाय अब तक हुई बारिश
जिला 21 जून तक 25 जून तक प्रतिशत
अमरावती 152.4 163.1 134.3
अकोला 58.3 62.6 54.9
बुलढाणा 106.8 120.9 104.1
वाशिम 187.1 197.6 142.5
यवतमाल 216 231 169.1
औसत 145.56 163.5 132.9
संभाग में 24 जून तक हुई बुआई
जिला औसत क्षेत्र प्रत्यक्ष बुआई प्रतिशत
अमरावती 6887.77 2230.59 32.4
अकोला 8432.91 507.36 10.5
बुलढाणा 7341.77 2754.21 37.5
वाशिम 4062.55 3189.63 78.5
यवतमाल 9160.81 6115.15 66.8
कुल 32285.81 14717.82 45.6