श्री दत्त मंदिर संस्थान में हुआ दत्त जयंती उत्सव का समापन
आरती व पूजन करते हुए श्री दत्त जन्मोत्सव मनाया गया

अमरावती/दि.18- स्थानीय कुंभारवाडा परिसर स्थित श्री दत्त मंदिर संस्थान में विगत 12 दिसंबर से दत्त जयंती महोत्सव निमित्त श्री गुरूचरित्र का पारायण किया जा रहा था. साथ ही यहां पर इस महोत्सव निमित्त विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था. जिनका समापन आज 18 दिसंबर को समारोहपूर्वक किया गया. साथ ही आरती व पूजन करते हुए श्री दत्त जन्मोत्सव मनाया गया.
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के विश्वस्त वसंतराव साउरकर, प्रभाकरराव केवले, धनंजय चर्हाटे, दीपक हुंडीकर, चंदूभाउ हंबर्डे, अजय गंधे, अनंत साउरकर, मनीष केवले, मधुकर साउरकर, डॉ. मुदगल, गजानन बावरेकर, नरेश अतकरे, श्रीराम रोटले, प्रवीण अंबुलकर, नारायण व्यास, भंडारजकर गुरूजी, संतोष विधले आदि उपस्थित थे.
अपरान्ह 12 बजे श्री संदीप शास्त्री पाध्ये महाराज द्वारा किये जा रहे श्री गुरू चरित्र का पारायण होने के बाद सायं. 4 से 6 बजे तक अतुल भातखलकर महाराज द्वारा श्री दत्त चरित्र पर भक्तिगीत की प्रस्तुति दी गई.