हजरत बिलाल नगर से राज्य महामार्ग तक के रास्ते का काँक्रिटीकरण
विधायक सुलभा खोडके के हाथों 56 लाख निधी के विकास कामों का शुभारंभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में साफ सफाई, सुशोभीकरण, विद्युत आपूर्ति, रास्ते, स्वच्छ प्रशासन आदि विकास कामों की पूर्तता से शहर का चेहरामोहरा बदलने विधायक सुलभा खोडके व्दारा लगातार प्रयास जारी है. इसके साथ ही शहर में रास्ते कांक्रिटीकरण सहित प्रभाग में सुविधा उपलब्ध करवाने विकास कामों के लिये विकास का लेखाजोखा तैयार करते हुए उसे गति देने का काम विधायक खोडके व्दारा लगातार किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में प्रभाग क्र. 4 महेन्द्र कालोनी परिसर के हजरत बिलाल नगर के एड. शोएब खान के घर से राज्य महामार्ग तक के रास्ते के काँक्रिटीकरण काम का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. मूलभूत सुविधा निधि अंतर्गत कुल 56 लाख रुपए निधि से इस परिसर के रास्ते का काँक्रिटीकरण करने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन के लिए अब सुविधा उपलब्ध हुई है.
कार्यक्रम दरमियान विधायक सुलभा खोडके के हाथों विकास कामों के नामफलक का अनावरण किया गया. इस समय हजरत बिलाल परिसरवासियों व्दारा विधायक महोदया का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. विगत अनेक वर्षों से यहां के नागरिकों व्दारा रास्ता कांक्रिटीकरण की मांग की जा रही थी. इस बाबत विधायक सुलभा खोडके को निवेदन सौंपकर इस ओर ध्यानाकर्षित करवाया गया था. जिसकी दखल लेते हुए सुलभा खोडके ने मूलभूत सुविधा निधी 56 लाख अंतर्गत विकास कामों की शुरुआत कर यह मांग पूरी की.
कार्यक्रम अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, एड. शोएब खान, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सहा. अभियंता वी.बी. बोरसे, यश खोडके, अल्पसंख्यांक विदर्भ अध्यक्ष नसीन खान, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी रफीक, तनवीर आलम, प्रा. सनाउल्लाह खान, मिर्जा अफसर बेग, नईम, नदीम मुल्ला, शेख काशिफ उर्फ भुरु, हाजी सनाउल्लाह खान ठेकेदार, नगर सेवक सादिक शाह, आहद अली, अन्नू भाई वाली, राजू नियाज खान, राजा मेमन, वाहिद खान, अमीन साहेब, एड. शब्बीर, रशीद खान, जाकिर जमाल, अबरार भाई गेरेंटेड गुड्स, राजू पहलवान, सैयद साबिर, सादिक आइडिया, अशफाक इंडियन टाइल्स, हमिद ठेकेदार, अफजल चौधरी, मुख्तार ठेकेदार, असलम सलाट, फारुक मंडप, बबलू शफीउद्दीन, आरिफ, समी पठान, नईम चूड़ीवाले, फहीम, अजमत खान, शारीक, मोइन खान, सऊद खान आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का एड.शोएब खान ने आभार माना.