अमरावती

बेहद निचले दर्जे का हो रहा कांक्रिट रास्ते का काम

राजनेताओं के आशीर्वाद से ठेकेदार की घोर लापरवाही

* खोलापुर ग्रापं सदस्य व गांववासियों ने सौपा ज्ञापन
* सरपंच व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग से की जांच की मांग
अमरावती/दि.26 – ग्राम पंचायत खोलापुर के वार्ड क्रमांक 1 में म.ग्रा.रो.ह. योजना के तहत कांक्रिट रास्ते का निर्माण कार्य शुरु है. परंतु ठेकेदार टेकाडे द्बारा यह काम बेहद ही निचले दर्जे का किया जा रहा है. राजनीतिक आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण ठेकेदार किसी को कुछ सुनने को राजी नहीं है. सारा काम मनमर्जी से शुरु है. इस काम की जांच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य समरीन कौसर तौहीद खान के साथ गांववासियों ने खोलापुर के सरपंच व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग से सौपे गए ज्ञापन से की गई.
ठेकेदार से कांक्रिट रास्ते के काम के बारे में पूछा गया कि, यह काम कितने मिटर लंबा है. कहां से कहां तक बनेगा. किस योजना के तहत यह काम किया जा रहा है. परंतु ठेकेदार टेकाडे ने केवल एक राजनेता का काम होने की बात कहते हुए सब काम उनकी मर्जी से चल रहा है. इस बारे में कोई जानकारी लेना है, या काम के बारे में शिकायत करना है, तो आशु देशमुख व अलीमभाई को पूछना पडेगा. उनके कहने पर ही आगे काम करुंगा. इस तरह खुलेआम स्पष्ट किया. तब ग्रापं सदस्य ने कहा कि, जितना काम मंजूर हुआ है, उसे पूरा मंजूर करना होगा. परंतु वह ठेकेदार राजनेता के आशीर्वाद से किसी की एक सुनने को तैयार नहीं है. कांक्रिट रास्ते का काम निर्धारित मानांक के अनुसार नहीं किया जा रहा है. मिट्टी मिश्रीत रेती डालकर केवल सिंगल कोड रास्ते का काम ठेकेदार द्बारा किया जा रहा है. इस काम की तत्काल जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने वाले संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई करें. खोलापुर वार्ड वासियों को न्याय नहीं दिया गया, तो तीव्र जनांदोलन छेडा जाएगा, ऐसी भी चेतावनी सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से दी गई.

Related Articles

Back to top button