चित्रा चौक से होटल हिंदुस्तान तक होगा कांक्रीटीकरण
पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की निधि से होगा मार्ग का निर्माण
* विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों किया गया भूमिपूजन
अमरावती/दि.13- शहर के चित्रा टॉकीज से होटल हिंदुस्तान तक शहर का कांक्रीटीकरण 18 लाख रुपए की निधि से होने वाला हैं. पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की निधि से होने वाले इस सडक निर्माण का भूमिपूजन विधायक प्रवीण पोटे के हाथों किया गया.
शहर के सभी मुख्य मार्गो का कांक्रीटीकरण किया गया हैं. जिसमें मालवीय चौक से चित्रा चौक तक मार्ग का भी समावेश हैं. उसके आगे के मार्ग का निर्माण कार्य अभी भी जारी हैं. चित्रा चौक से पठान चौक तक उडानपुल का निर्माणकार्य शुरु रहने से यह काम पूरा नहीं हो पाया हैं. वहीं दूसरी तरफ चित्रा चौक से होटल हिंदुस्तान तक मार्ग की काफी दयनीय अवस्था हो गई थी. पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू की निधि से अब इस मार्ग का कांक्रीटीकरण किया जा रहा हैं. 18 लाख रुपए की निधि से इस मार्ग का कांक्रीटीकरण हो रहा हैं. विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों काम का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, कामेश साहू, श्रीचंद तेजवानी, राजेश साहू, विवेक कलोती, अजय सारसकर, सतीश करेसिया, परेश शहा, चेतन जैन, दीपक गुप्ता, सुशील साहू, संकेत गोयनका, नंदकिशोर कलंत्री, भीमसेन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, चंचल चढाल, सुनील चढाल, ज्योती सरवैय्या, ममता गुप्ता, रश्मी नावंदर, रंकी साहू, सागर महाले, धीरज बारबुद्धे, राजू अनासाने, लखन राज, हरिश साउरकर आदि उपस्थित थे.