अमरावतीमहाराष्ट्र

दस्तूर नगर से भानखेडा मार्ग का होगा कांक्रिटीकरण

चौराहे पर प्रवेशद्वार, सडक चौडाईकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा

अमरावती/दि.19- नगरोत्थान योजना के तहत प्राप्त 35 करोड रुपए की निधि से दस्तूर नगर चौक से भानखेडा मार्ग का कांक्रिटीकरण होने वाला है. सडक के मध्यभाग में द्विभाजक, पथदीप लगाये जाएंगे. साथ ही सडक के किनारे का अतिक्रमण हटाने पर दस्तूर नगर चौराहे पर भव्य प्रवेशद्वार का निर्माण किया जाने वाला है. इसके पूर्व विधायक रवि राणा ने इस मार्ग का जायजा कर अधिकारियों को आवश्यक सूचना दी.
यह सभी काम समय पर निश्चित कालावधि में पूर्ण करने की सूचना विधायक रवि राणा ने उपस्थित अधिकारियों को दी. इस अवसर पर निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शहर अभियंता रवींद्र पवार, शहर के नगर रचना अधिकारी पावडे, मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता सोलंके, उपअभियंता लव्हेकर, महावितरण के शहर अभियंता, कार्यकारी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील काले, सचिन भेंडे, उमेश ढोणे, श्याम कथे, नीलेश कंचनपुरे, नितिन तायडे, शुभम जनबंधु, सिद्धार्थ बोथरा, राजेश तायडे सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button