बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम मार्ग का कांक्रीटीकरण हुआ शुरु
यातायात अबाधित रखने पर दिया जा रहा ध्यान
अमरावती/दि. 16 – विधायक रवि राणा की निधि से साईनगर चौक से सातुर्णा एमआयडीसी और बडनेरा रोड के बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक के मार्ग का कांक्रीटीकरण का निर्माणकार्य वर्तमान में चल रहा हैं. बेनाम चौक से इस मार्ग का निर्माण पिछले एक पखवाडे से शुरु किया गया हैं. यातायात अबाधित रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं.
जानकारी के मुताबिक साईनगर चौक से सातुर्णा एमआयडीसी तक मार्ग का कांक्रीटीकरण का काम अब लगभग पूर्ण होते आया हैं. यह निर्माणकार्य 7 करोड रुपए लागत से किया गया हैं. इसी तरह बेनाम चौक से बडनेरा रोड नेमाणी गोदाम तक फोरलेन कांक्रीटीकरण का निर्माण 13 करोड रुपए की निधि से पूर्ण किया जाने वाला हैं. दोनों ही मार्गो का निर्माण अमरावती की ही जुर्जर इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही हैं. पिछले एक पखवाडे से बडनेरा रोड के इस फोरलेन का काम मार्ग के द्विभाजक पर लगाए गए पत्थर हटाने के बाद शुरु कर दिया गया हैं. इस अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग का यातायात अबाधित रखने के लिए पहले मार्ग के दोनों तरफ से खडीकरण किया गया. पश्चात अब टुकडे-टुकडे में कांक्रीटीकरण का काम शुरु हुआ हैं. इस फोरलेन मार्ग का तीन से चार माह में काम पूर्ण करने का लक्ष्य हैं. अब देखना हैं कि, यह काम कब पूर्ण होता हैं.