अमरावतीमहाराष्ट्र

अकोला में पत्रकार पर हुए हमले का निषेध

दर्यापुर तहसील पत्रकार संगठन का एसडीओ को ज्ञापन

* आरोपियों के गिरफ्तार की मांग
दर्यापुर/दि.28-एक वरिष्ठ पत्रकार पर गांवगुडों द्वारा हमला करने की घटना हाल ही में अकोला में हुई. इस घटना का निषेध करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज दर्यापुर तालुका पत्रकार संघटना व पॉवर ऑफ मीडीया फाउंडेशन दर्यापुर ने उपविभागीय राजस्व अधिकारी राजेश्वर हांडे को ज्ञापन सौंपा.
अकोला के एक अखबार के क्राईम रिपोर्टर विठ्ठल महाले पर रात के अंधेरे में कुछ गुंडों ने हमला किया. इस घटना में महाले गंभीर रुप से घायल हो गए. उन पर उपचार शुरु है. इस हमले के आरोपियों को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर पत्रकार सुरक्षा कानून अंतर्गत कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश प्रशासकीय यंत्रणा को दें, ताकि पत्रकार सुरक्षित रहें, यह मांग एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन देते समय गजानन देशमुख, शशांक देशपांडे, धनंजय धांडे, अमोल कंटाले, विलास महाजन, गौरव टोले, रवि नवलकार, गजानन चोरपगार आदि पत्रकार उपस्थित थे.

Back to top button