धामणगांव रेलवे/दि.12– राज्य की शैक्षणिक स्थिति बेहद निंदनीय होने की बात कहते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धामणगांव रेलवे के तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि, हाल ही में घोषित हुए पटवारी भर्ती के नतीजे में कुल 200 अंकों की परीक्षा में 200 से अधिक अंक देकर विद्यार्थियों का मजाक उडाया. यह बात निंदनीय है. राज्य सरकार के सीधी सेवा राजस्व विभाग अंतर्गत 17 अगस्त 2023 से 14 सितंबर 2023 दौरान टी. सी. एस. के माध्यम से पटवारी भर्ती परीक्षा ली गई थी. 8,64,000 उम्मीदवार परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. इस परीक्षा में गडबडी होने का आरोप स्वयं परीक्षा समन्वय समिति और पुलिस विभाग ने किया है.
सामान्यीकरण की पद्धति के कारण कई विद्यार्थियों के अंक निश्चित अंकों से अधिक होने का आरोप उम्मीदवारों द्वारा किया गया है. इसलिए इसकी गंभीरता को राज्य सरकार ध्यान में लें, यह मांग ज्ञापन में की गई. ज्ञापन देते समय प्रदेश सहमंत्री आर्या पाचखेडे, जिला संयोजक वृषभ गोहणे, नगर मंत्री श्रवण देशपांडे, श्रेया कापसे, निरज गोहणे, आचल निहटे, स्वाती यादव, सोनाली यादव, पूजा कुर्हाडकर, निकिता राऊत, आरती ताडाम, वैशाली हराने, ईश्वरी वानखेडे आदि उपस्थित थे.