अमरावतीमहाराष्ट्र

कश्मीर और बंगाल हिंसा की निंदा

कलेक्ट्रेट को दिया निवेदन

* शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान ने किया पहलगाम हमले का निषेध
अमरावती / दि. 28– कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह हुए भीषण आतंकी हमले का शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी के नाम निवेदन आरडीसी को सौंपा और हमले का घोर निषेध किया. उसी प्रकार प्रतिष्ठान ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और उसके कारण हिन्दूओं के वहां से पलायन पर भी रोष व्यक्त किया. शिव प्रतिष्ठान दोनों ही मामलों में जिला प्रशासन के पास निषेध दर्ज करने पहुंचने वाला पहला संगठन रहने का दावा संगठन ने किया है.
निवेदन देते समय गौरव देसाई, नंदकिशोर पाल , एड. कपिल सानप, अमित गायकवाड, ऋषिकेश दादा, समीर काकड, श्रध्दा कानझोडे, ऋषिकेश मानकर और अन्य धारकरी उपस्थित थे. शिव प्रतिष्ठान ने पहलगाम में यात्रियों को नाम और धर्म पूछकर 27 लोगों की जघन्य हत्या की कडी निंदा कर आतंकियों पर अत्यंत कठोकर कार्रवाई करने की मांग शासन और प्रशासन से की है.

Back to top button