अमरावतीमहाराष्ट्र

जख्मियों की दशा में सुधार, हनुमान मंदिर की प्रसादी और शोभायात्रा रद्द

दूसरे दिन भी वल्लभ नगर में शोक

* शिंगणापुर मोड पर हुए हादसे में मारे गये थे क्रिकेट टीम के 4 सदस्य
अमरावती/दि.20– रविवार सुबह यवतमाल रोड के शिंगणापुर फाटे पर हुए भीषण अक्सीडेंट में घायल युवकों की हालत में सुधार होने की जानकारी निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दी. उन्होंने बताया कि, और तीन युवकों को छुट्टी दे दी गई है. अभी भी पांच युवक का उपचार चल रहा है. बता दें कि, भयंकर दुर्घटना ने अमरावती के लोगों को भीतर तक हिलाकर रख दिया. क्योंकि अलसुबह हुई घटना में 4 होनहार युवा क्रिकेटर्स श्रीहरी राउत, आयुष बहाले, सुयश अबर्ते और संदेश पाडर की दर्दनाक मृत्यु हो गई. हादसे में 13 अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनका निजी अस्पताल में अब भी उपचार चल रहा है. हादसे में गंभीर घायल प्रज्वल कुचे और हरिओम लुंगे का निजी अस्पताल में आज दोपहर पुन: स्कैन किया गया. उनकी दशा में थोडा सुधार है, फिर भी सर्जरी करनी पड सकती है, ऐसी जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी.

इस बीच वल्लभनगर में शोक व्याप्त है. क्षेत्र के हनुमान मंदिर में आज बडा कलशारोहण समारोह आयोजित था. शोभायात्रा भी निकाली जानी थी. किंतु क्षेत्र के संदेश पाडर की दुर्घटना में मृत्यु के शोक में न केवल समारोह सादगी से किया गया. बल्कि शोभायात्रा और हजारों भक्तों का महाप्रसाद भी रद्द किया गया. रवि नगर से लेकर भीतर की प्रत्येक कालोनी और नगर में क्रिकेटर युवकों की मौत पर गहरा शोक अभी भी व्याप्त है. इसका असर आज शिवजयंती की क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस पर भी दिखाई पड सकता है.

बता दें कि, शहर के विभिन्न भागों के 23 युवक यवतमाल के झांसी रानी स्टेडियम में मुकाबला खेलने के लिए रविवार सुबह 6.30 बजे टेम्पो ट्रैवलर एमएच-27/बीएक्स-1755 से रवाना हुए थे. सुबह 7.30 बजे उनकी स्कूल बस को गुजरात से आ रहे रसायन के टैंकर जीजे-39/टी-9353 ने इतनी भीषण ठोस मारी कि, मिनी बस में सवार 4 युवकों की मौके पर ही जान चली गई. 9 गंभीर रुप से और इतने ही मामूली तौर पर घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर अमरावती के विभिन्न भागों में हाय तौबा मची.

घायलों को बडनेरा रोड के रिम्स अस्पताल में लाया गया. जहां रविवार को छुट्टी का दिन होने पर भी डॉक्टर्स ने संपूर्ण स्टाफ को आनन-फानन में मुस्तैद किया. न्यूरो सर्जन को भी बुला लिया गया था. तत्परता से उपचार किया. रिम्स मेें दाखिल घायलों में सुबोध डहाके, साहिल गांधरे, हरिओम लुंगे, मयूर नागपुरे, प्रज्वल कुचे का समावेश रहा. उनका डॉ. श्याम राठी, डॉ. स्वरुप गांधी, डॉ. प्रसन्न राठी, डॉ. तुषार राठी, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. सोहम घुरमोडे, डॉ. मिलिंद खडसे, डॉ. तौसिफ, डॉ. चैताली अग्रवाल, डॉ. कमलेश शर्मा, एडमिन संतोष धामणकर ने तत्परता से उपचार किया. रुपेश महल्ले अविनाश बहाले, प्रणाली वानखडे, अभिषेक पंडित और स्टाफ ने सहयोग किया. आज चिकित्सकों ने अमरावती मंडल को बताया कि, सभी के मस्तिष्क में चोट है. 4 युवकों का रविवार शाम दोबारा सिटी स्कैन किया गया. एक युवक की सर्जरी करनी पड सकती है. प्रज्वल कुचे और हरिओम लुंगे हालत अभी भी गंभीर है.

उल्लेखनीय है कि, अन्य घायलों में सौरभ कुमरे (27, पद्मसौरभ कालोनी, गाडगे नगर, अम.), शुभम तिवसकर (20, अमरावती), प्रणवसिंग प्रतापसिंग येवतीकर (20, किरण नगर, दस्तूरनगर, अम.), प्रज्वल राजेंद्र कुचे (24, वल्लभनगर, अम.), संकेत ढवली (25, कवठा, जि. अम.), हरीओम ढगे (22, कोठारी, तह. मंगरुलपीर, जि. वाशिम, गाडगेनगर, अम.), सुबोध डहाके (20, चैतन्य कालोनी, अम.), ओम अटालकर (23, सरस्वतीनगर, अम.) मयुर नागपुरे (24, किरण नगर, अम.), साहील जनरे (24, पद्मसौरभ कालोनी, गाडगेनगर, अम.), हरीओम लुंगे (20, पोटी पारवा, तह. मंगरुलपीर, जि. वाशिम, पद्मसौरभ कालोनी, गाडगे नगर, अम.) अक्षय सुरेश चौधरी (30, शेगावनाका, अम. (वैन चालक), धीरज बबनराव राउत (32, किरण नगर, दस्तुर नगर, अम.), जय विजय देशमुख (21, अकोला), गौरव विष्णुदास लुंगे (23, पोटी पारवा), भूषण पाडर (29, वल्लभनगर), अनिरुद्ध आखरे (25, पद्मसौरभ कालोनी) का समावेश है. प्रणव येवतीकर का प्रभात चौक के पास एक्झॉन अस्पताल में उपचार शुरु रहने की जानकारी उनके एक रिश्तेदार ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि, उसके माथे पर गंभीर चोट है. किंतु हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

उधर पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक सुखदेव हरचंदराम (26, बाडमेर, राजस्थान) को विभिन्न धाराओं के तहत बंदी बनाया है. इस मामले में लौकिक नरेंद्र पाटमासे की शिकायत पर अपराध दर्ज किये जाने की जानकारी थानेदार सुनील सोलंके ने दी. उल्लेखनीय है कि, घटनास्थल पर एएसपी पंकज कुमावत, एसडीपीओ डॉ. नीलेश पांडे, थानेदार सोलंके, थानेदार प्राजक्ता नागपुरे, थानेदार अमोल तुलजेवार, बारड ने मौके का मुआयना कर एक्सीडेंट कैसे और क्यों हुआ, इसका पता लगाने का प्रयत्न किया.

Related Articles

Back to top button