अमरावती/दि.25– पोक्सो के मामले में गिरफ्तार आरोपी की स्थानीय अदालत ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली. आरोपी की तरफ से एड. इमरान नूरानी ने सफल पैरवी की.
जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को पीडिता द्वारा फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई शिकायत में बताया था कि, आरोपी के साथ उसके प्रेमसंबंध थे. वाघामाई मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे के गले में हार डालकर शादी की थी. पश्चात आरोपी अमित और पीडिता आरोपी की बडी बहन के घर नाशिक गए थे. पीडिता 17 साल की रहने से बहन ने उन्हें घर में नहीं आने दिया था. वहां से वापस लौटने के बाद पीडिता और आरोपी पति-पत्नी की तरह रहने लगे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए. लेकिन पीडिता धूमधाम से शादी करने के लिए अमित पर दबाव डाल रही थी. आरोपी के इंकार करने पर पीडिता ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पश्चात 29 अप्रैल को आरोपी ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. आरोपी की ओर से एड. इमरान नूरानी ने अदालत में जमानत याचिका दायर की. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर कर ली. आरोपी की ओर से एड. इमरान नूरानी सफल पैरवी की. उन्हें एड. परवेज अहमद खान ने सहयोग किया.