पूर्व सांसद नवनीत राणा को मातृशोक
राजिंदर कौर का मुंबई के लिलावती अस्पताल में निधन

* कल सुबह मुंबई की गोरेगांव स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार
* राणा दंपति के होली पर आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द
अमरावती/दि. 11 – जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा की माताजी तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की सासू मां श्रीमती राजिंदर कौर हरभजनसिंह (61) का आज सुबह मुंबई के लिलावती अस्पताल में निधन हो गया. विगत कुछ समय से कैंसर के पीडित राजिंदर कौर का मुंबई के लिलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां पर आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा भी अपनी मां की सेवा हेतु उनके पास मौजूद थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती राजिंदर कौर का पार्थिव कल 12 मार्च को सुबह 10 से 10.30 बजे के अंतिम दर्शन हेतु मुंबई के गोरेगांव स्थित उनके निवासस्थान पर रखा जाएगा. इसके उपरांत अंतिम यात्रा निकालते हुए सुबह 11 बजे गोरेगांव हिंदू स्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किए जाएंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, राणा दंपति द्वारा प्रति वर्ष होली का पर्व मेलघाट जाकर आदिवासियों के साथ मनाया जाता है. परंतु इस दुखद घटना के चलते राणा दंपति के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, ऐसी जानकारी विधायक रवि राणा के सचिव उमेश ढोणे द्वारा दी गई है.