अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सूचना उपसंचालक अनिल आलुरकर को मातृशोक

अमरावती /दि. 16– विभागीय सूचना कार्यालय के उपसंचालक अनिल आलुरकर की मातोश्री वनमाला लालोजीराव आलुरकर का बुधवार 15 जनवरी को सुबह अमरावती में मामूली बीमारी के चलते निधन हो गया. वे 80 वर्ष की थी. उनका अंतिम संस्कार नांदेड के गोवर्धन घाट में किया गया. उनके पीछे पवनकुमार, अनिलकुमार व प्रसाद आलुरकर ऐसे तीन बेटे और अलका चुकेवाड बेटी का भरपूरा परिवार है.

Back to top button