* कल सवेरे 10 बजे पाला के खेत में अंतिम संस्कार
* राजापेठ स्थित निवास पर पहुंचे गणमान्य
अमरावती/दि.3- भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे के पिता तथा पूर्व मुख्याध्यापक सुखदेवराव रामभाउ बोंडे का आज दोपहर 2.30 बजे उनके राजापेठ स्थित निवास पर स्वर्गवास हो गया. 91 वर्षीय बोंडे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार कल रविवार 4 फरवरी को किया जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे निवासस्थान से मोर्शी रोड के पाला हेतु निकाली जाएगी. बडनेरा के पास पाला स्थित खेत में अंतिम संस्कार समाधी दिए जाने की जानकारी बोंडे परिवार के निकटवर्तियों ने अमरावती मंडल को दी.
* अल्प परिचय
सुखदेवराव जी बोंडे अमरावती नगरपालिका की प्राथमिक शाला में 1956 में अध्यापक के रुप में कार्य कर चुके हैं. पहले भातकुली तहसील के साउर से बोंडे परिवार मुख्य रुप से है. अमरावती में आने पश्चात केडिया नगर में रहते थे. मनपा की शाला से उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए बोंडे जी की सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी दखल रही. उसी प्रकार वे अपने पीछे भाई रामदास, दो पुत्र डॉ. अनिल और सुनील बोंडे, दो पुत्रियां संगीता शिंदे तथा माधुरी मेटांगे, बहू डॉ. वसुधा बोंडे, मीनल बोंडे, पौत्र डॉ. कुणाल, डॉ. प्रणव, सुपौत्री मनाली, सृष्टि, श्रद्धा, जवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, विकास मेटांगे सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. सुनील बोंडे मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त के रुप में तैनात हैं.
* गणमान्य पहुंचे अंतिम दर्शन हेतु
बोंडे परिवार को सांत्वना देने और सुखदेवराव जी बोंडे के अंतिम दर्शन एवं पुष्पांजलि अर्पण करने शहर जिला भाजपा के पदाधिकारी सहित राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवर पहुंचना आरंभ हो गया था. उनमें निवेदिता चौधरी, जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर, सतीश करेसिया, प्रशांत शेगोकार, तुषार भारतीय, चेतन गावंडे, जिला महासचिव विवेक गुल्हाने, सुपर वारिर्यर संयोजक प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, सिद्धार्थ वानखडे, एड. प्रशांत देशपांडे, शिवसेना उबाठा नेता और पूर्व सांसद अनंत गुढे आदि अनेक का समावेश था. महिला पदाधिकारी भी सुखदेवराव जी के अंतिम दर्शनार्थ पहुंची थी.