अमरावतीमहाराष्ट्र

जातीय जनगणना करें

ओबीसी महासंघ का कलेक्ट्रेट पर धरना

* साबले, ठाकरे, पवित्रकार का नेतृत्व
अमरावती/दि. 20– राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ, महिला महासंघ, युवा युवती महासंघ,वकील महासंघ, विद्यार्थी महासंघ, अधिकारी कर्मचारी महासंघ और समविचारी संगठनों ने आज जातीय जनगणना की मांग लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना आंदोलन किया. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धरनार्थी डटे रहे. इन लोगों ने सावित्रीबाई फुले आधार योजना की रकम खाते में जमा करने की मांग के साथ ओबीसी विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, कर्ज मर्यादा 15 लाख करने, स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित करने, क्रीमिलेयर मर्यादा बढाने की आवाज उठाई.
धरना आंदोलन में ंप्रकाश साबले, अनिल ठाकरे, नितीन पवित्रकार, राहुल तायडे, प्रवीण वानखडे, अमोल इंगले, अजीज पटेल, रीतेश हेलोंडे, शेखर औगड, सूरज घमे, अरूणा फरकाडे, एस.एस. बेडाडे आदि के नेतृत्व में सैकडों ओबीसी कार्यकर्ताओं, युवाओं ने धरना दिया. 7 मांगे मुख्य रूप से बुलंद की गई.

Back to top button