अमरावती

भारतीय बालरोग संगठन का पदग्रहण समारोह संपन्न

बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का सम्मान किया गया

अमरावती/दि. १२-बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में कार्यरत भारतीय बालरोग संगठना का पदग्रहण समारोह रविवार, १० अप्रैल को होटल प्राईम पार्क में नागपुर के प्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर और सिकलसेल विशेषज्ञ डॉ. दीप्ती जैन तथा छोटे बच्चों के विशेषज्ञ डॉ. राजीव मोहता की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की शुरूआत में पूर्वाध्यक्ष डॉ.अपूर्व काले ने आनेवाली टीम को शुभकामनाए दी.
पूर्व सचिव डॉ. करण हंतोडकर ने पिछले साल किए गये विविध कार्य बताए.जिसमें बालरोग संबंधित विविध शैक्षणिक कार्यो के अलावा सार्वजनिक रूप से जरूरी रक्तदान शिविर तथा गरीब लोगों के लिए सभी वैद्यकीय लोगों द्वारा किया गया वस्तुओं का दान महत्वपूर्ण था.
इस साल के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नरेश तायडे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बच्चों के आहार तथा शारीरिक और मानसिक विकास एवं संपूर्ण टीकाकरण के क्षेत्र में और ज्यादा काम करने का वादा किया. उसी प्रकार बच्चों में पायी जानेवाली थायराइड की कमी को जन्मताह निदान करके जल्द से जल्द दवाई चालू करके उनकी वास्तविक वृध्दि सही हो.उसके ऊपर भी जोर दिया गया.
उसी प्रकार अपने विभाग में पायी जानेवाली सिकलसेल तथा थैलेसिमिया से ग्रस्त बच्चों का भविष्य में जन्म न हो इसके लिए सभी युवक युवतियों से शादी से पहले तथा शादी होने के बाद व बच्चे होने से पहले इसकी जांच करने का आग्रह किया. इस काम हेतु सभी वैद्यकीय संगठना मिलाकर जनजागृति करने का मनोदय व्यक्त किया. इस अवसर पर वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता तथा डॉ. दीपक ढोले को सम्मानित किया गया. महाराष्ट्र बालरोग तज्ञ संगठना के पूर्वाध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु तथा डॉ. सतीश अग्रवाल को बालरोग विशेषज्ञ संगठना में दिए जानेवाला बहुमूल्य पुरस्कार संगठना की फेलोशप मिलने पर सम्मानित किया गया. इस साल राष्ट्रीय स्तर पर ली गई क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम विजेता हुई. इस अवसर पर उसके सभी सदस्य डॉ. निलेश माटे, भुपेश घोम, डॉ. निलेश पाचबुध्दे, डॉ. देशमुख, डॉ. रोहन बोबडे, डॉ. काले, डॉ. अतुल कालबांडे अन्य सभी का सम्मान किया गया.
इस साल के संगठना के अध्यक्ष नरेश तायडे,, डॉ. सुशील राजपुत डॉ. निलेश माटे, भुपेश घोम, डॉ. निलेश पाचबुध्दे, डॉ. देशमुख, डॉ. रोहन बोबडे, डॉ. काले, डॉ. अतुल कालबांडे ,जयंत पांढरीकर, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ.सोनाली शिरभाते, डॉ. जहांगीरदार, डॉ.संदीप दानखेडे, डॉ. नितीन बरडिया ने पदग्रहण किया. कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि डॉ. दीप्ती जैन ने सिकलसेल जैसे गंभीर विषय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा डॉ. राजीव मोहता जी ने टीकाकरण के बारे में और नये प्रकार के टीके के बारे में जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में अमरावती के सभी बालरोग विशेषज्ञ जैसे डॉ. देविदास गोसावी, डॉ. नितीन सेव, डॉ. हेमरा मुरके,डॉ. गीतांजली कठाने, डॉ. अनिल अवघड, डॉ. नितीन राउत, डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. उषा गज भिये, डॉ.शालिनी हरवानी, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. किलेकर, डॉ. प्रतिभा काले, डॉ. संकेत पांडे आदि उसी प्रकार आयएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी, सचिव डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. दिनेश ठाकरे, डॉ. नीरज मुरके, डॉ. बोबडे तथा अन्य सभी संगठना के अध्यक्ष उपस्थित थे.
इस साल संगठना ने अपना घोषवाक्य सभी बच्चे जरूरी है. सभी बच्चों और सभी प्रकार की बीमारियों के बच्चों योग्य तथा बेहतर सुविधाए उपलब्ध की जायेगी, ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश पाचकवडे ने दी. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन डॉ. शैलेश जयस्वाल व डॉ.नयन चौधरी ने किया.

Related Articles

Back to top button