अमरावती

ऑनलाइन रक्त जांच शिबिर का आयोजन

स्वराज्य ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – अमरावती जिला स्वाराज्य ट्रस्ट संगठना की ओर से २० सितंबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. संगठना के जिलाध्यक्ष आकाश कविठकर व उपाध्यक्ष धीरज मांडवकर के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिसमें प्रमुख रुप से भव्य जांच शिबिर का आयोजन कल्याणनगर में हनुमान मंदिर के पास किया गया था. रक्तजांच शिबिर में प्रमुख्य वक्ता के रुप में डॉ. प्रजापति ऑनलाइन उपस्थित थे. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के काल में रक्त का अधिक महत्व है और उन्होंने रक्तपेशी किस तरह बढायी जाए इस पर अपना मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष आकाश कविठकर ने की थी. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में धीरज मांडवकर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अभिजीत कावलकर ने किया. इस समय शाला, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा कल्याण नगर के रहवासी उपस्थित थे. रक्त जांच शिबिर के दौरान १०० लोगों ने अपने ब्लड ग्रुप की जांच की और ऑनलाइन रिपोर्ट ट्रस्ट को भिजवायी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिद्धार्थ ठाकरे, आदर्श गंजीवाले, राहुल कडूकार, जयेश वाढाई, तुषार वाढाई, सूरज इंदूरकर, स्वप्रील अंबाडकर, विशाल वानखडे, अभिजीतराव,शेखर सयाम ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button