![Brijlal-Biyani-Science-College-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/22-6-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.13- ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण महोत्सवी वर्ष उपलक्ष्य आगामी शनिवार 15 अप्रैल को शाम 6 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उसी प्रकार पूर्व छात्रों का बडा सम्मेलन भी इस समय होगा. कवि सम्मेलन के लिए प्रयागराज से हास्य कवि अखिलेशचंद्र, ललितपुर से पंकज अंगार, भोपाल से दीपक दनादन, रायपुर से देवेंद्र परिहार, अमरावती की अपनी डॉ. ममता मेहता, बालाघाट की माधुरी किरण पधार रहे हैं. संचालन दीपक दनादन करेंगे. कार्यक्रम में बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, पं. देवदत्त शर्मा, सचिव सुनील गोयनका और समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. छात्र सम्मेलन की संयोजिका डॉ. प्राची अग्रवाल और डॉ. शैला निबजिया है. प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे के मार्गदर्शन में होने जा रहे आयोजन में सभी से सहभागी होने की अपील की गई है.