अमरावती

भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज

अमरावती/दि.25– भारतीय जनता पार्टी अंबामंडल की ओर से शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख और पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन शनिवार 25 नवंबर की शाम 7 बजे अंबागेट के भीतर मृगेंद्र मठ में किया गया है. शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होने जा रहा है.
भाजपा सदस्य, पूर्व पदाधिकारी, पार्षदों से सम्मेलन में शामिल होने का आहवान महासचिव विवेक कलोती, अंबामंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, संगठन महासचिव अविनाश सोनटक्के, चंद्रकांत चेंडे, विशाल बोधनकर आदि ने किया है.

Back to top button