
अमरावती /दि. 21– स्थानीय तक्षशीला महाविद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन शनिवार 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सेमीनार हॉल में किया गया है. इस सम्मेलन के उद्घाटक के रुप में वर्धा जिले के अपर जिलाधिकारी नरेंद्र फूलझले रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में तक्षशीला महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य डॉ. एम. रामचंद्रन, डॉ. अरुण सिन्हा उपस्थित रहेंगे.
पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता के रुप में दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा. पी. आर. एस. राव उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों और विशेष रुप से विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थियों का सत्कार मान्यवरों के हाथों किया जाने वाला है. इस सम्मेलन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आहवान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस तथा ल्युमिनी एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. रेखा पर्वतकर, डॉ. नवल पाटिल, डॉ. प्रीतेश पाटिल, विनय सोनुले समेत पूर्व विद्यार्थी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया है.