
अमरावती /दि 8– रविवार को हल्दी के मंडप में दो गुटों के भिड़ने की घटना चपरासीपुरा परिसर में घटी. दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई और चाकू से हमला भी किया गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आपसी शिकायतों के आधार पर दोनों समूहों के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शोएब अहमद शकील अहमद (29, चपरासीपुरा) की शिकायत के अनुसार उसके चाचा की बेटी की शादी तय हुई थी. रविवार को हल्दी कार्यक्रम होने के कारण रिश्तेदार इकट्ठे हुए थे. इसी दौरान आरोपी परवेज हारुन रशीद आया और महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगा. अकील अब्दुल रशीद और वसीम अब्दुल रशीद ने रिश्तेदारों के साथ गाली-गलौज भी की. जब उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने और उसके साथियों चाकू से वार करते हुए शिकायकर्ता के भाई को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस घटना में 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इनमे अकील अब्दुल रशीद, तौफीक अब्दुल रशीद, मुजफिल अब्दुल अखील रशीद, सोहेल अबाल हारुन, परवेज हारुन रशीद (सभी चपरासीपुरा निवासी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना में दूसरे गुट के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस गुट के मोहमद हारुन अब्दुल रशीद (62) की शिकायत के अनुसार उनकी लड़की की शादी थी और रविवार को हल्दी का कार्य शुरू था तभी आरोपी मोबिन अब्दुल मतीन वहां पहुंचा और अश्लील गाली-गलौच करने लगा. शिकायतकर्ता ने उसे समझाया तो वह चाकू लेकर आया और फिर से गाली गलौच करने लगा. जब शिकायतकर्ता का भतीजा उसे समझाने प्रथा तो मोबीन ने उसकी लात-घूंसे से पिटाई की और चाकू से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मोबीन अब्दुल मतीन, नईम अब्दुल मतीन उर्फ नम्मू, मोबीन अब्दुल मतीन, आमिर अब्दुल मोबीन, येकराम अब्दुल मोवील, सलमान अब्दुल मोबीन, सोरेम अब्दुल मोबोबीन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.