अमरावती/दि.10- गोबर खाद फेंकने के कारण पर से विवाद होने के कारण गांव में दो गुटोें में संघर्ष हो गया. मारपीट की इस घटना में दोनों गुटों के चार लोग घायल हुए है. लोणी पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों गुटों के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जलु ग्राम निवासी ज्ञानेश्वर गोविंदराव मोहोड (55) की शिकायत पर संदिग्ध मुरलीधर किसन मेटकर (28), अतुल किसन मेटकर (32), शंकर किसन मेटकर (35) समेत एक महिला के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देेने का मामला दर्ज किया है. मोहोड की शिकायत पर वें घर का गोबर खाद जमा कर खुद की जगह पर फेंक रहे थे. इस बात पर से संदिग्धों ने जमीन अपनी रहने के कारण पर से विवाद कर पत्थर से मारपीट की. इस घटना में ज्ञानेश्वर मोहोड घायल हो गए. मध्यस्थी करने पहुंचा सुमीत मोहोड भी घायल हो गया. पुलिस ने ज्ञानेश्वर मोहोड, सुमेध मोहोड और भूषण मोहोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.