अमरावती

फ्रेजरपुरा बायपास के प्रवेशव्दार को परिसरवासियों का विरोध

मनपा आयुक्त रोडे को सौंपा निवेदन

अमरावती/ दि.15– फ्रेजरपुरा बायपास रोड पर निर्माण किए जाने वाले मुख्य प्रवेश व्दार का परिसरवासियों ने विरोध जताया. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि ऐन चुनाव के मुंह पर वाहवाही लूटने के उद्देश्य से वडरपुरा छोड फे्रजपुरा बायपास रोड पर प्रवेशव्दार का प्रभाग की नगरसेविका व्दारा निर्माण करवाया जा रहा है. नगरसेविका ने अपनी जीद के चलते रविवार को भूमिपूजन किए जाने हेतु निमंत्रण पत्रिका भी बांट दी. जिसमें विधायक सहित गणमान्य नेताओं के नाम बगैर स्वीकृति लिए उनके नाम निमंत्रण पत्रिका में छाप दिए गए जिससे वातावरण बिगड गया और यहां पुलिस बल को तैनात करना पडा आखिरकार कार्यक्रम रद्द करना पडा.
इस सदंर्भ में परिसर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से मुलाकात कर प्रवेशव्दार की मंजूरी को रद्द कर प्रवेशव्दार अन्य जगह पर बनाया जाए ऐसी मांग की. प्रतिनिधि मंडल में सलीमभाई मीरावाले, रमजान गोचेवाले, अख्तर कालीवाले, भोजू रायलीवाले, आकाश माने, बकराम सहारे, सुरेश किल्लोरकर, गणेश राउत, रवि माने, अमीर रायलीवाले, अब्बु टालवाले, अलताफभाई, साबिर भाई, रोशन चौधरी, शाहबाज चौधरी, बाबूलाल चौधरी, अश्फाक चौधरी, चांद पटेल, फरीद कालीवाले, गंगू बेनीवाले, हबीब चौधरी, अमीद बेनीवाले, अब्दुल नफीस, रहीम गोचीवाले, उस्मान चौधरी सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button